Opening Hours : 24×7

Pediatrics & Neonatology (बाल एवं नवजात विभाग - NICU Level III)

INTRODUCTION / परिचय

The Pediatrics & Neonatology Department provides comprehensive, family-centred care for newborns, infants, children and adolescents. Our NICU Level III is equipped to manage high-risk and critically ill neonates with advanced respiratory, nutritional and monitoring support.
बाल एवं नवजात विभाग नवजात शिशु, शिशु और बच्चों की समग्र तथा पारिवारिक-केंद्रित देखभाल प्रदान करता है। हमारा NICU Level III जटिल एवं उच्च-जोखिम नवजातों के लिए अत्याधुनिक देखभाल सुविधाएं देता है।

OUR PEDIA SERVICES / बाल रोग सेवाएँ

We provide routine and specialty pediatric services that ensure healthy growth, timely immunization, early diagnosis of developmental issues, and management of acute and chronic childhood illnesses.
हम नियमित एवं विशेष बाल रोग सेवाएँ प्रदान करते हैं — जैसे विकास निगरानी, टीकाकरण, विकासात्मक समस्याओं की जल्दी पहचान तथा तीव्र और दीर्घकालिक बीमारियों का प्रबंधन।

  • Well-baby & child checkups (नियमित स्वास्थ्य जांच)
  • Immunizations & preventive care (टीकाकरण एवं रोकथाम)
  • Acute illness management (बुखार, श्वसन संक्रमण आदि का इलाज)
  • Chronic disease care (asthma, diabetes) (दीर्घकालिक रोगों का प्रबंधन)
  • Growth, nutrition & feeding guidance (विकास व पोषण पर मार्गदर्शन)
  • Developmental and behavioral assessment (विकासात्मक व व्यवहार संबंधी मूल्यांकन)
NEONATOLOGY & NICU Level III / नवजात विभाग एवं NICU Level III

Our NICU Level III provides advanced supportive care for premature, very low birth weight, and critically ill newborns. Care is delivered by a multidisciplinary team including neonatologists, specialized nurses, respiratory therapists and lactation counsellors.
हमारा NICU Level III समयपूर्व, कम वजन एवं गंभीर स्थिति वाले नवजातों के लिए उन्नत देखभाल प्रदान करता है। टीम में नवजात विशेषज्ञ, प्रशिक्षित नर्सें, श्वसन थेरपिस्ट और स्तनपान सलाहकार शामिल हैं।

  • Advanced respiratory support & ventilators (उन्नत श्वसन सहायता एवं वेंटिलेटर)
  • Thermoregulation and incubator care (तापमान नियंत्रण एवं इनक्यूबेटर)
  • Neonatal infection management & antimicrobial stewardship (नवजात संक्रमणों का प्रबंधन)
  • Phototherapy for neonatal jaundice (नवजात पीलिया के लिये फोटोथेरेपी)
  • Parenteral & enteral nutrition support (पोषण सहायता — IV/फीडिंग)
  • Care of congenital conditions & surgical coordination (जन्मजात समस्याओं का समन्वयिक प्रबंधन)
  • Family-centred care, counselling & follow-up (परिवार-केंद्रित देखभाल व फॉलो-अप)

CLINICAL APPROACH / चिकित्सा पद्धति

We follow evidence-based protocols for stabilization, infection control, respiratory management and nutrition. Early involvement of parents in decision-making, kangaroo mother care where appropriate, and scheduled developmental follow-up form key parts of our program.
हम स्थिरिकरण, संक्रमण नियंत्रण, श्वसन प्रबंधन और पोषण के लिए प्रमाण-आधारित प्रोटोकॉल अपनाते हैं। माता-पिता की भागीदारी, जहाँ उपयुक्त हो वहां कंगारू केयर और नियोजित विकासात्मक फॉलो-अप हमारी प्राथमिकताएँ हैं।

WHY CHOOSE US / हमें क्यों चुनें
  • Experienced pediatricians & neonatologists (अनुभवी विशेषज्ञ)
  • 24×7 NICU and emergency pediatric support (24×7 NICU एवं आपात सेवा)
  • Modern, infection-controlled environment (आधुनिक एवं संक्रमण-नियंत्रित वातावरण)
  • Multidisciplinary care (neonatal surgery, cardiology, physiotherapy) (बहु-विशेषज्ञ टीम)
  • Parent education, lactation support & emotional counselling (माता-पिता शिक्षा एवं स्तनपान सहायता)