Nutrition & Dietetics (Diet Consultation & Therapeutic Nutrition) (पोषण एवं आहार विभाग)
INTRODUCTION / परिचय
The Nutrition & Dietetics Department at
Phular Superspeciality Hospital, Muzaffarpur
plays a vital role in patient recovery and long-term health management.
Our qualified dietitians design evidence-based diet plans tailored to each patient’s medical condition, age, and lifestyle — ensuring optimal nutrition and faster recovery.
Phular Superspeciality Hospital, Muzaffarpur का
पोषण एवं आहार विभाग मरीजों की रिकवरी और दीर्घकालिक स्वास्थ्य प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हमारे योग्य आहार विशेषज्ञ प्रत्येक मरीज की बीमारी, आयु और जीवनशैली के अनुसार प्रमाण-आधारित आहार योजनाएँ तैयार करते हैं,
जिससे बेहतर पोषण और शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है।
OUR SERVICES / हमारी सेवाएँ
We provide personalized diet counseling, medical nutrition therapy, and specialized meal planning for both inpatients and outpatients.
हम इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार के मरीजों के लिए व्यक्तिगत आहार परामर्श, चिकित्सीय पोषण चिकित्सा और विशेष भोजन योजना प्रदान करते हैं।
- Clinical nutrition for hospital inpatients / भर्ती मरीजों के लिए क्लिनिकल न्यूट्रिशन
- Diet plans for diabetes, hypertension, cardiac & renal diseases / मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय एवं गुर्दा रोगों के लिए आहार योजना
- Weight management (obesity & underweight) / वजन प्रबंधन (मोटापा एवं कम वजन)
- Nutrition support for cancer & post-surgery recovery / कैंसर एवं सर्जरी के बाद की रिकवरी के लिए पोषण सहायता
- Pediatric & geriatric nutrition / बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए विशेष पोषण योजना
- Maternal & lactation diet counseling / गर्भावस्था एवं स्तनपान आहार परामर्श
- Sports nutrition & fitness diets / खेल एवं फिटनेस पोषण योजनाएँ
- Dietary counseling for digestive disorders / पाचन संबंधी रोगों के लिए आहार परामर्श
- Lifestyle & wellness nutrition / जीवनशैली एवं वेलनेस पोषण योजना
ADVANCED FACILITIES / उन्नत सुविधाएँ
- Diet assessment & nutritional analysis tools / आहार मूल्यांकन एवं पोषण विश्लेषण उपकरण
- Calorie and BMI evaluation / कैलोरी और बीएमआई मूल्यांकन
- Patient-specific diet charts & food preparation guidance / मरीज-विशिष्ट आहार चार्ट और भोजन तैयारी मार्गदर्शन
- Coordination with doctors for medical diet therapy / चिकित्सकों के साथ समन्वित चिकित्सीय आहार योजना
- Diet kitchen facility for hospitalized patients / भर्ती मरीजों के लिए डाइट किचन सुविधा
TEAM & EXPERTISE / टीम और विशेषज्ञता
Our nutritionists and dietitians are trained in clinical, pediatric, and therapeutic nutrition.
They work closely with doctors to design safe, effective, and balanced diets that complement medical treatments.
हमारे आहार विशेषज्ञ क्लिनिकल, पीडियाट्रिक और चिकित्सीय पोषण में प्रशिक्षित हैं।
वे चिकित्सकों के साथ मिलकर प्रत्येक मरीज की आवश्यकताओं के अनुसार संतुलित और सुरक्षित आहार योजनाएँ बनाते हैं,
जो उपचार को और अधिक प्रभावी बनाती हैं।
WHY CHOOSE OUR NUTRITION & DIETETICS DEPARTMENT?
- Personalized diet plans for every patient / प्रत्येक मरीज के लिए व्यक्तिगत आहार योजना
- Expert dietitians with clinical experience / क्लिनिकल अनुभव वाले विशेषज्ञ डाइटिशियन
- Evidence-based therapeutic nutrition / वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित चिकित्सीय पोषण
- Integrated approach with medical departments / अन्य चिकित्सीय विभागों के साथ समन्वित दृष्टिकोण
- Focus on preventive and holistic health / निवारक और समग्र स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान